Suresh Raina Wants to Play in Upcoming T 20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2019-09-27 911

Speaking about on his comeback, Raina said he still harbours dreams of taking the No.4 spot for India in the T20 World Cup. “I can be the No. 4 for India. I have batted in that slot before and delivered. I am looking forward to an opportunity with two T20 World Cups coming up,” Rain added.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने वापसी की उम्मीद जताई है. रैना ने कहा है कि वह आगामी दो टी20 विश्वकप भारत के लिए खेलना चाहते हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना टी20 फोर्मेट के बड़े बल्लेबाज हैं. रैना ने कहा, "मैं भारत के चार नंबर की परेशानी का हल कर सकता हूँ. इससे पहले चार नंबर पर मैंने बल्लेबाजी की है और इस स्लॉट पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है. अगले दो टी20 विश्वकप में भारत के लिए खेलना ही मेरा लक्ष्य है.

#SureshRaina #MSDhoni #RishabhPant